CRICKET

KKR में हुई दो बार चैंम्पियन बनाने वाले खतरनाक खिलाड़ी की वापसी, खर्चे कर दिये इतने करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन इसके बाद टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई. आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. लेकिन अब ट्रॉफी जीतने के लिए आईपीएल 2023 ऑक्शन में KKR टीम ने तगड़ा दांव चला है. उन्होंने टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी करवाई है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.

आईपीएल 2023 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को खरीद लिया. शाकिब पहले भी KKR टीम के लिए खेल चुके हैं. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. शाकिब 2012 और 2014 में आईपीएल विजेता केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं. जब आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में शाकिब को किसी ने भी नहीं खरीदा था. इस बार उनका बे प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये था, इतनी ही कीमत पर KKR ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर शाकिब कहर बरपाने के लिए फेमस हैं और वह जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं.

उन्होंने आईपीएल के 71 मैचों में अपने बल्ले से 793 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, गेंद से उन्होंने 63 विकेट चटकाए हैं. वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी माने जाते हैं. शाकिब के केकेआर टीम से जुड़ते ही उनकी बैटिंग और बॉलिंग मजबूत होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *