Home SPORTS CRICKET IPL ने ठुकराया टीम इंडिया ने अपनाया, अब अफ्रीका में हैट्रिक लेकर दिलाई जीत, युवा बल्लेबाज ने ठोका शतक

IPL ने ठुकराया टीम इंडिया ने अपनाया, अब अफ्रीका में हैट्रिक लेकर दिलाई जीत, युवा बल्लेबाज ने ठोका शतक

0
IPL ने ठुकराया टीम इंडिया ने अपनाया, अब अफ्रीका में हैट्रिक लेकर दिलाई जीत, युवा बल्लेबाज ने ठोका शतक

South Africa U19 Tri-Series 2023-24: साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. अफ्रीका में होने वाले वर्ल्डकप में टीम इंडिया मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगी. यश ढुल की कप्तानी में भारत ने साल 2022 में ये टूर्नामेंट जीता था. वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया इस समय लय में दिखाई भी दे रही है. भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को जोहानसबर्ग (Old Edwardians Cricket Club A Ground, Johannesburg) में खेले गए ट्राईसीरीज (South Africa U19 Tri-Series 2023-24) के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है.

Afghanistan U19 vs India U19, 1st Match

मैच में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में महज 198 रनों पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान द्वारा दिए गये आसान से लक्ष्य को भारत ने 36.4 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की इस जीत में बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य कुमार पांडे का अहम रोल रहा. पांडे ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया.

सौम्य ने 10 ओवरों में महज 29 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान पांडे ने हैट्रिक भी ली. सौम्य ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानी बैटर जमशेद जादरान, अगली गेंद पर नुमान शाह और पांचवीं गेंद पर रहीमुल्लाह जुरमाती को आउट किया. अफगानिस्तान की तरफ से सोहेल खान ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली. सोहेल के अलावा हसन इसाखी ने 54 रनों की पारी खेली. नासीर खान (25) और जमशेद जादरान (26) ही कुछ संघर्ष कर सके.

वहीं राज ने दो विकेट लिए जबकि मुशीर ने 10 ओवर में 30 रन खर्च किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श सिंह ने शानदार शतक जमाया. आदर्श ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. सरफराज खान के भाई मुशीर खान आदर्श के साथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here