CRICKET

INDvsSL:अय्यर-कोहली का धमाल, टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, शतक से चूके 3 धुरंधर

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 33वें मैच में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। India vs Sri Lanka, 33rd Match में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच (India vs Sri Lanka, 33rd Match) में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पारी की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चार रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 189 रन की साझेदारी निभाई। कोहली और गिल की साझेदारी को मदुशंका ने तोड़ा। मदुशंका ने शुभमन को नर्वस 90 में विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। शुभमन 92 गेंद में 11 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 92 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट भी शतक से चूक गए। शतक की तरफ अग्रसर हो रहे कोहली को मदुशंका ने निसांका के हाथों कैच कराया।

विराट कोहली ने 94 गेंद में 11 चौके जड़ते हुए 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। विकेटकीपर राहुल 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को दुष्मंथा चमीरा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। यादव नौ गेंद में दो चौके जड़ते हुए 12 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच श्रेयस ने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में पचास रन पूरे किए। श्रेयस को मदुशंका ने पवेलियन भेजा।

अय्यर ने आउट होने से पहले 56 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मोहम्मद शमी दो रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा 24 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेलने में सफल रहे। भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा रन आउट हुए। श्रीलंका की ओर से मदुशंका ने सबसे अधिक पांच विकेच लिए, जबकि चमीरा को एक विकेट मिला।

Highest team scores without an individual hundred (World Cups)
357/8 – IND vs SL, Mumbai WS, today*
348/8 – PAK vs ENG, Nottingham, 2019
341/6 – SA vs UAE, Wellington, 2015
339/6 – PAK vs UAE, Napier, 2015
338/5 – PAK vs SL, Swansea, 1983

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *