CRICKET

INDvsNZ: शमी-सिराज की आंधी में उड़ी कीवी बल्लेबाज, पांड्या-शार्दुल भी चमके, 15 रन पर ढेर आधी टीम

भारत और न्यूजीलैंड (ind vs nz 2nd ODI) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच आज से रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया. न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 28 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं.

न्यूजीलैंड की खराब शुरूआत

भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही. शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया. इसके बाद पारी के छठें ओवर में सिराज ने निकोलस को आउट करके टीम

इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई
टॉम लॉथम एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दूल ठाकुर ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. इससे पहले, ड्वेन कॉन्वे 7 रन, डेरिल मिचेल 1 रन, हेनरी निकोलस 2 रन और फिन एलेन शून्य पर आउट हुए.

भारत की गेंदबाजी (14 ओवर तक)
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अब तक 4 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट झटके हैं. जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शार्दूल ठाकुर (Shardul Takur) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को एक-एक विकेट मिला है.

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया.
दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.
तीसरा : मोहम्मद शमी ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल को कैच एंड बोल्ड किया.
चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कॉन्वे को कैच एंड बोल्ड किया.
पांचवां : लॉथम को शुभमन गिल ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर कैच किया.

यहां देखिए दोनों देशों  की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *