CRICKET

क्रिकेटर सरफराज खान ने कश्मीर की रोमान से की शादी, जानिए इनकी लवस्टोरी के बारे में

मुंबई के उभरते क्रिकेटर सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शादी कर ली है। रविवार को सोशल मीडिया पर अपने ससुराल में शादी की पोशाक में बल्लेबाज के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं और सरफराज ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर पोस्ट की। सरफराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह, शादी कर ली।’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सरफराज को काले रंग की शेरवानी पहने स्टेज पर देखा जा सकता है। उन्होंने एक स्थानीय आउटलेट से भी बात की. ‘अल्लाह ने तय कर लिया था कि कश्मीर में शादी करना मेरी नियति है। मुझे यहां बहुत प्यार मिला है और जब भी समय मिलेगा मैं यहां आऊंगा।’

इस तरह शुरू हुई सरफराज की लव स्टोरी

रोमाना जहूर के माता-पिता और बहन के भी कुछ वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में उनके पिता और बहन ने बताया है कि किस तरह रोमाना की सरफराज से दिल्ली में मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ. इसके बाद  सरफराज के परिवारवाले शादी का रिश्ता लेकर गए. यहीं से बात बनी और दोनों एकदूसरे के हो गए.

रोमाना की बहन ने कहा कि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा रिश्ता आएगा. उन्होंने बताया कि रोमाना दिल्ली में MSC की पढ़ाई कर रही थी. सरफराज की कजिन भी रोमाना के साथ पढ़ाई कर रही थी. रोमाना एक बार मैच देखने के लिए गई थी. कजिन ने ही सरफराज को रोमाना से मिलाया था.इसके बाद सरफराज ने सीधे कजिन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करना है. इसके बाद परिवार तक बात पहुंची और यह रिश्ता तय हुआ.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *