CRICKET

भारत-पाकिस्तान ODI में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारीयां, टॉप पर ये पाकिस्तानी दिग्गज

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं. बल्कि एक जुनून है. इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता में कई बल्लेबाजों ने अपनी शानदार पारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं. तो बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं. आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान वनडे मुकाबलों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में.


1. सईद अनवर (पाकिस्तान)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर का नाम आता है. जिन्हें ऑफ साइड का ‘दूसरा भगवान’ भी कहा जाता था. अनवर ने 1997 में चेन्नई में पेप्सी इंडिपेंडेंस कप सीरीज के दौरान भारत के खिलाफ 194 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया और 22 चौके के साथ 5 छक्के भी लगाए. एक समय ऐसा लगा था कि वह वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बना देंगे. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उनकी पारी का अंत किया. इस मैच में भारत को 35 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

2. विराट कोहली (भारत)

भारतीय क्रिकेट के रन मशीन विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2012 के एशिया कप में ढाका के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की अविस्मरणीय पारी खेली थी. 148 गेंदों में खेली गई इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल था. यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था.

3. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ ही किया था. 2005 में विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने 148 रनों की यादगार पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था और इसी पारी से उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी मजबूत पहचान बनाई. धोनी ने अपनी इस पारी में 123 गेंदों का सामना किया और 15 चौके के साथ 4 छक्के भी जमाए थे. भारत ने यह मैच 58 रनों से जीता था.

4. शोएब मलिक (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 2004 में कोलंबो में हुए एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ 143 रनों की शानदार पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया और 18 चौके के साथ एक छक्का भी लगाया. मलिक का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 4 वनडे शतक जड़े हैं. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 59 रनों से हराया था.

5. सौरव गांगुली (भारत)

भारत के महान कप्तान और ‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 2000 में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ 141 रन बनाए थे. उन्होंने 144 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाया. भारत ने यह मैच 48 रनों से जीता था. यह भी दिलचस्प है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 141 रनों का ही स्कोर बनाया था.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.