INDvsPAK: शुबमन गिल की टीम में वापसी! जानें शमी-शार्दुल में से किसे मिलेगा मौका
INDvsPAK: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अहमदाबाद में शनिवार 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन युवा ओपनर शुबमन गिल की फिटनेस रही है, जो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही डेंगू की चपेट में आ गए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है क्योंकि गिल इस मुकाबले से पहले लगभग फिट हो चुके हैं.
रोहित ने कहा कि गिल 99 फीसदी उपलब्ध हैं
शुबमन गिल को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से पहले ही डेंगू हो गया था. इसके कारण वो उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भी भर्ती किया गया था. गिल टीम दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आए थे और फिर सीधे अहमदाबाद ही पहुंचे थे. इसके बाद से ही गिल की फिटनेस में सुधार हो रहा था. टीम इंडिया के अहमदाबाद पहुंचने से पहे ही गिल ने गुरुवार को 12 अक्टूबर को करीब एक घंटा तक नेट्स में बैटिंग का अभ्यास भी किया था. इसके बाद से ही टीम इंडिया और फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थीं.
अब कप्तान रोहित शर्मा ने इन उम्मीदों को पुख्ता किया है. कप्तान ने INDvsPAK मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल की फिटनेस के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि वो चयन के लिए उपलब्ध हैं. रोहित ने कहा कि गिल सेलेक्शन के लिए 99 फीसदी उपलब्ध हैं. शुबमन गिल की वापसी से टीम इंडिया को ताकत मिलेगी. गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पिछले मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी और एक दमदार अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
गिल ने बल्लेबाजी का अभ्यास करने के बाद थ्रो डाउन का अभ्यास भी किया और वहीं, ईशान किशन ने शुक्रवार को अभ्यास नहीं किया. इन सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर ऐसा लगता है कि शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में खेलना का मौका मिल सकता है. अब बात शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की करते हैं. आईपीएल में अहमदाबाद का मैदान मोहम्मद शमी के लिए घरेलू मैदान है. आईपीएल 2023 में शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, और अहमदाबाद की पिच पर शानदार गेंदबाजी थी. लिहाजा, यह फैक्टर शमी को टीम में शामिल करने का एक मुख्य कारण हो सकता है.