Home SPORTS CRICKET IND vs AUS: सूर्यकुमार की हो सकती है ODI टीम से छुट्टी, सफराज खान-संजू को बड़ा मौका, देखें संभावित टीम

IND vs AUS: सूर्यकुमार की हो सकती है ODI टीम से छुट्टी, सफराज खान-संजू को बड़ा मौका, देखें संभावित टीम

0
IND vs AUS: सूर्यकुमार की हो सकती है ODI टीम से छुट्टी, सफराज खान-संजू को बड़ा मौका, देखें संभावित टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है. टेस्ट सीरीज़ के बाद बाद दोनों टीमों को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. जिसका पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी साल टीम इंडिया को अपने ही घर में 50 ओवर वर्ल्ड कप भी खेलना है. अबसे जो भी वनडे सीरीज होगी वो इसी वर्ल्ड के मद्देनजर होगी.

Sanju Samson की हो सकती है वापसी

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2023 के वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो उनकी कमी पूरी कर सके है और संजू सैमसन (Sanju Samson) इसके लिए सबसे सही विकल्प हो सकते हैं.

इसे पढ़ें- BCCI की नाइंसाफी का शिकार हुए ये 5 खिलाड़ी, IPL में धमाकेदार प्रदर्शन का भी नहीं मिला इनाम

ईशान का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टी 20 और वनडे सीरीज में ईशान बल्लेबाजी में बिल्कुल फ्लॉप नजर आए हैं. अपने पिछले 9 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों (6 टी20 + 3 वनडे) में सिर्फ 94 रन बनाए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब उनकी जगह संजू (Sanju Samson) को जरूर मौके दे सकता है.

Suryakumar Yadav की जगह Sarfaraz Khan आ सकते हैं नज़र

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी की काबिलियत में कोई शक नहीं हैं. यही वजह है कि वो आईसीसी के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. लेकिन अपनी टी20 की फॉर्म को सूर्या वनडे में नहीं बदल पा रहे हैं. इसीलिए वो अगली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया जा सकता है.

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here