CRICKET

IND-SL:विकेट लेने के बाद सजदा करना चाहते थे शमी? आपस में भिड़े IND-PAK फैंस, पाक फैंस को मिला मुंहतोड़ जवाब

ICC Cricket World Cup 2023: वानखेड़े (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गये विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 33वें मैच में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। मैच (India vs Sri Lanka, 33rd Match) में टीम इंडिया ने विशाल जीत दर्ज की| India vs Sri Lanka, 33rd Match में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम महज 55 रन पर धराशाई हो गयी| इस तरह से टीम इंडिया ने श्रीलंका को मुकाबले में 302 रन के विशाल अंतर से हराया|

मैच में 5 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी घुटनों के बल नीचे बैठ गये| शमी के इस तरह से नीचे बैठने पर पाक फैन्स ने टीम इंडिया को ट्रोल करना चाहा। मैच के दौरान पाकिस्तानी जर्नलिस्ट और फैंस ने शमी की ये क्लिप उठाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी| पाक फैन्स कहने लगे कि शमी सजदा करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें याद आया कि वे भारत में हैं और वह ऐसा नहीं कर सकते। ट्विटर पर जब ‘सजदा’ ट्रेंड करने लगा तो भारतीय फैंस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी।

पाकिस्तानी फैन शहरयार एजाज ने ट्वीट कर लिखा- ”वह (मोहम्मद शमी) सजदा करने वाले थे। वह क्यों रुके? धन्यवाद, जिन्ना हमें आजादी दिलाने के लिए।” शमी की विडियो क्लिप पर इसी तरह के ट्वीट दूसरे पाकिस्तानी फैंस ने भी किए। हालांकि इस पर उन्हें भारतीय फैंस की तरफ से मुंहतोड़ जवाब मिला। एक भारतीय यूजर ने पाक फैन्स के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए लिखा- ”हमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज और कोहली, बुमराह (पंजाबी हिंदू) और नंबर 1 टीम और 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था देने के लिए जिन्ना का धन्यवाद…|”

मैच के कुछ समय बाद मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस जीत को बेहद खास बताया। मोहम्मद शमी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ”किसी विजयी अभियान में फाइफर (5 विकेट हॉल) पाने से बेहतर कोई एहसास नहीं…वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई आप खास थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *