48 साल का इतिहास बरकरार, IND ने PAK को 7 विकेट से हरा 8वीं बार जीता World Cup मैच
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखा और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी।
भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया। उन्होंने 86 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने इकलौता अर्धशतक लगाया। मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए। 5 इंडियन बॉलर्स ने 2-2 विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
विश्वकप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 8वी जीत दर्ज की. वर्ल्डकप के 48 साल के इतिहास में पाकिस्तान आज तक भारत को शिकस्त नहीं दे सका है. इससे पहले भारत ने 2019, 2015, 2011, 2003, 1999, 1996 और 1992 के विश्वकप में पाकिस्तान को हराया है. इस मैच में भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होने शानदार बल्लेबजी करते हुए 86 रन बनाए. इससे पहले मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने बाबर और रिज़वान को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर दिया था.