CRICKET

क्रिकेट की इन एंकर्स के आगे फीका है बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का ग्लैमर! देख रह जाएंगे दंग

Hottest cricket anchors in india: फिल्म माइ नेम इन खान में शाहरुख की बहन का किरदार निभा अभिनेत्री पल्लवि शारदा की आज़ हम बात कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय परिवार में जन्मी पल्लवि बॉलीवुड फिल्म माय नेम इस खान में दिखाई दी थी. उन्होंने 2016 में आईपीएल की एंकरिंग की थी.

Hottest cricket anchors in india

पल्लवी शारदा (Pallavi Sharda)

इस दौरान पल्लवी अपने चार्मिंग लुक से हर किसी को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं, एक मैच में एंकरिंग करने से ही पल्लवी ने खूब लोकप्रियता हासिल की है, रोशेल मारिया राव- रोशेल ने आईपीएल के छठे सीजन में एकरिंग की थी. उन्होंने इस इवेंट को बेहतरीन तरीके से किया था लेकिन आगे वह लंबे समय तक एंकरिंग नहीं कर सकीं, 2012 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी है और मॉडल भी हैं.

रॉशेल रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं, साल 2018 में उन्होंने बॉयफ्रेंड कीथ सिकेरा के साथ शादी कर ली, फिलहाल वह अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.

करिश्मा कोटक (Karishma Kotak)

ब्रिटिश अभिनेत्री करिश्मा न सिर्फ एंकर बल्कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री और एंकर भी हैं, वह आईपीएल 6 में अपनी एंकरिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं, बचपन में उनका सपना एक टीचर बनने का था लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में ले आई. यहां भी उन्होंने खूब सम्मान और उपलब्धियां हासिल कीं.

Karishma kotak 1 | IPL की प्रेजेंटर रह चुकीं हैं ये मॉडल, देखिए इनकी कुछ दिलकश तस्वीरें | Gallery Photogallery at india.com

करिश्मा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और किंगफिशर के कैलेंडर में भी दिखाई दी थीं, करिश्मा के पिता गुजराती और मां ईस्ट अफ्रीका की हैं. उनकी फैमिली लंदन में सैटल है.

मयंती लैंगर (Mayani Langer)

मयंती ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से बीए ऑनर्स किया है। वह कॉलेज की फुटबॉल टीम में खेल चुकी हैं। इस ब्यूटी दीवा ने 2010 में फीफा वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में होस्टिंग की है। मयंती 2011 और 2015 क्रिकेट विश्व कप में भी होस्टिंग और एंकरिंग कर चुकी हैं। लेकिन इस साल वे आईपीएल की ब्रॉडकास्ट पैनल का हिस्सा नहीं होंगी।

शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar)

बॉलीवुड ब्यूटी ने अमेरिकी टेलीविजन में एंकर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, शिबानी कई टीवी सीरीज में एंकरिंग कर चुकी है, जिसमें कई भारतीय भी शामिल है.

शोनाली नगरानी (Shonali Nagrani)

नगरानी ने साल 2006 में चैंपियन ट्रॉफी के शो को होस्ट किया था, वह साल 2007 के वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप 2009 और 2010 में भी मौजूद थीं. उन्होंने आईपीएल 2008 में को भी होस्ट किया था.

Hottest cricket anchors in india

इसके बाद उन्हेंन ITV द्वारा यूके में आईपीएल 2011 की कवरेज के लिए भी साइन किया गया था, नगरानी ने टी20 के 4 इवेंट को होस्ट किया है, दिल्ली की मॉडल, अभिनेत्री और टीवी प्रजेंटर 2003 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं और 2003 में फर्स्ट रनर-अप रही थी, इसी के साथ शोनाली (Pallavi Sharda) कई बॉलीवुड फिल्में रब न बना दी जोड़ी, दिल बोले हडिप्पा में दिखाई दे चुकी हैं.

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

पूर्व टेलीविजन स्टार और भारत की पहली महिला क्रिकेट एंकर मंदिरा बेदी ने आईपीएल के दूसरे सीजन में एंकरिंग की थी, मंदिरा ने अपनी टीवी सीरीज शांति से प्रसिद्धि हासिल की थी, उसके बाद बेदी कई फिल्मों और टीवी सीरियल में आ चुकी हैं.

इसके अलावा बेदी ने 2003 और 2007 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2004 और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में भी एंकरिंग की थी, वह एक फिटनेस मॉडल भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *