Home SPORTS CRICKET GT-PBKS: IPL में मिली पिता की मौ’त की खबर, 935 दिन के लिए हुआ ‘लापता’, अब BCCI ने की पैसों की बारिश

GT-PBKS: IPL में मिली पिता की मौ’त की खबर, 935 दिन के लिए हुआ ‘लापता’, अब BCCI ने की पैसों की बारिश

0
GT-PBKS: IPL में मिली पिता की मौ’त की खबर, 935 दिन के लिए हुआ ‘लापता’, अब BCCI ने की पैसों की बारिश

Punjab Kings vs Gujarat Titans, 18th Match: मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गए IPL 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पराजित किया. मैच में मोहित शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

मोहित शर्मा: साल 2013 में IPL डेब्यू करने वाले मोहित शर्मा ने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए अपना पहला मैच खेला. मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने इस टीम के लिए अपना डेब्यू पंजाब किंग्स के खिलाफ किया. गौरतलब है कि 935 दिन पहले जब मोहित शर्मा ने अपना आखिरी मैच खेला था, तो वो भी पंजाब फ्रेंचाइजी के ही खिलाफ खेला था.

आईपीएल में 20 सितंबर 2020 को मोहित शर्मा ने आखिरी IPL मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ खेला था. मैच में मोहित ने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया. हालांकि, उसके बाद पिता की मौत की खबर ने उन्हें हिलाकर रख दिया. पिता के निधन की खबर पाकर मोहित को IPL बीच में ही छोड़ना पड़ा.

935 दिन बाद 13 अप्रैल 2023 की शाम मोहित शर्मा IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखाई दिए. पंजाब के विरुद्ध मैच में मोहित ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. इसमें एक विकेट जितेश शर्मा का रहा, जबकि दूसरा विकेट सैम करन का रहा.

जीत के बाद मोहित शर्मा को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय टीम के माहौल और कोच को दिया. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी परफॉर्मेन्स का सारा क्रेडिट मोहित की मेहनत को दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here