41 साल में पहली बार एशिया कप फाइनल खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें अब तक की यादगार फाइनल भिंड़त
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होता है. दोनों टीमें एशिया कप में कई बार भिड़ी हैं, लेकिन यह हैरानी की बात है कि एशिया कप के इतिहास में वे आज तक फाइनल में आमने-सामने नहीं आए हैं. यह 41 साल का लंबा इंतज़ार अब भी जारी है. हालांकि, दोनों टीमों ने कई अन्य मल्टी-नेशन टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं. आइए, क्रिकेट इतिहास के उन बड़े फाइनल पर एक नजर डालते हैं, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए:
शारजाह का ऐतिहासिक मैच (1986 और 1994)
ऑस्ट्रेलेशिया कप 1986: यह फाइनल मुकाबला आज भी हर भारतीय क्रिकेट फैन को दर्द देता है. शारजाह में खेले गए इस फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 245 रनों का लक्ष्य दिया था. मुकाबला आखिरी गेंद तक गया. पाकिस्तान को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, और जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर पाकिस्तान को 1 विकेट से जीत दिलाई थी.
ऑस्ट्रेलेशिया कप 1994: आठ साल बाद, दोनों टीमें फिर इसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ीं. इस बार भी पाकिस्तान की टीम भारी पड़ी और उन्होंने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया.
ढाका का हाई-वोल्टेज फाइनल (1998)
सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप फाइनल 1998: यह त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल था जो बांग्लादेश की आजादी की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था. पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा का विशाल लक्ष्य दिया था. यह मैच भारत के लिए बहुत अहम था. हृषिकेश कानिटकर ने कम रोशनी में आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी. यह मुकाबला भारत की सबसे रोमांचक जीत में से एक है.
वर्ल्ड स्टेज पर वर्चस्व की जंग (2007 और 2017)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007: क्रिकेट फैंस के लिए यह फाइनल सबसे खास है. पहला टी20 वर्ल्ड कप, और फाइनल में भारत-पाकिस्तान. मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. जोगिंदर शर्मा की गेंद पर मिस्बाह-उल-हक ने स्कूप शॉट खेला, जिसे श्रीसंत ने लपक लिया. भारत ने यह फाइनल 5 रन से जीतकर पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता. यह जीत भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत थी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: यह दोनों के बीच खेला गया आखिरी बड़ा फाइनल है. द ओवल में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी की. फखर जमान के शतक की मदद से पाकिस्तान ने 338 रन बनाए. भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और पाकिस्तान ने 180 रन से बड़ी जीत दर्ज की.