CRICKET

अंग्रेजों की लॉर्ड्स में डुबी लुटिया, साउथ अफ्रीका ने दी करारी शिकस्त, 50 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड बना

England vs South Africa 1st ODI match : इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो गया. पहले ही मैच में अंग्रेजों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम केवल 131 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 137 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

यह वनडे क्रिकेट में लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले, टीम ने साल 1975 में यहाँ 93 रन बनाए थे, जो अब तक का सबसे छोटा स्कोर था.

ताश के पत्तों की तरह ढही इंग्लिश टीम

मैच में इंग्लैंड का केवल एक ही बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार सका. जेमि स्मिथ ने 48 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. उनके बाद टीम की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 15 रन था जो जॉस बटलर ने बनाया. बाकी के बल्लेबाज केशव महाराज और वियान मुल्डर का सामना नहीं कर सके और ताश की तरह टीम ढह गई.

केशव महाराज की घातक गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उन्होंने 5.3 ओवर में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. वियान मुल्डर ने तीन विकेट चटकाए, जबकि नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी को एक-एक विकेट मिला. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को अपने ही घर में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

एडन मार्करम ने खेली आतिशी पारी

साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 86 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल थे. मार्करम के अलावा, रियान रिकल्टन ने भी 31 रन का उपयोगी योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की टीम एक समय 10 विकेट से मैच जीतती हुई दिख रही थी. लेकिन, अचानक तीन विकेट जल्दी गिरने से उन्हें 7 विकेट से ही जीत मिल पाई.

 लॉर्ड्स में 50 साल में सबसे कम स्कोर

इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम वनडे क्रिकेट में लीड्स के मैदान पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, इससे पहले लीड्स का सबसे छोटा स्कोर 93 रन था, जो टीम ने साल 1975 में बनाया था. 50 साल बाद अंग्रेजों को लीड्स के मैदान में शर्मसार होना पड़ा.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.