CRICKET

क्रिकेट में हुई नये जमाने के स्टम्प्स की एंट्री, चौके-छक्के, नोबॉल पर जलेंगी अलग-अलग रंग की लाइटें

Electra Stumps Video: क्रिकेट को मजे़दार बनाए रखने के लिए समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं. फिर बदलाव चाहे क्रिकेट के नियम में हो या फिर क्रिकेट से जुड़े उपकरणों में. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 लीग ‘बिग बैश लीग’ ने क्रिकेट को और मज़ेदार बनाने के लिए एक नये स्टम्प्स की शुरुआत की है. जिसे इलेक्ट्रा स्टम्प्स नाम दिया गया है. इन इन स्टम्प्स की खासियत यह है कि चौके-छक्के पड़ने से लेकर नो बॉल होने तक, हर मामले में ये अलग-अलग तरह के रंग शो करेंगे. यह सभी रंग बेहद आकर्षक भी नजर आ रहे हैं.

बिग बैश लीग मुकाबले से पहले  इन स्टम्प्स के बारे में विस्तार से बताया गया. स्टम्प्स वुमंस बिग बैश में उपयोग किए जा चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा जब किसी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में इनका इस्तेमाल किया जाएगा.

 

Electra Stumps की खास बातें 

विकेट: कोई भी खिलाड़ी आउट होता है, फिर चाहे वह किसी भी तरह से आउट हो तो इन स्टम्प्स में लाल लाइट के साथ आग जैसी लपटें वाला रंग नजर आएगा.
चौका: जैस ही बल्ले से गेंद निकलकर बाउंड़ी को टच करेगी तो इन स्टम्प्स में अलग-अलग तरह की लाइटें जल्दी-जल्दी शिफ्ट होती नजर आएंगी.
छक्का: जब गेंद बल्ले से निकलकर सीधे सीमारेखा के बाहर पहुंचेगी तो इन स्टम्प्स में अलग-अलग कलर स्क्रॉल होते नजर आएंगे.
नो बॉल: अंपायर के नो बॉल के इशारे पर इन स्टम्प्स लाल और सफेद रंग की लाइट स्क्रॉल होती दिखाई देगी.
ओवर्स के बीच में: एक ओवर के खत्म होने और दूसरे ओवर के शुरू होने के बीच में स्टम्प्स पर पर्पल और नीले रंग की लाइट चलती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *