128 साल बाद क्रिकेट जगत में होगा एक और ‘World Cup’ ICC ने लगाई मुहर
इन दिनों क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्डकप (World Cup 2023) का 13वां सीजन भारत में खेला जा रहा है. वर्ल्डकप को क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. यह 1975 से लगातार खेला जा रहा है. लेकिन अब खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में भी क्रिकेट की एंट्री होने जा रही है. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बाक की अगुआई में सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया गया. 2028 में लॉस एंजलिस में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जायेगा. क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था. यानी 128 साल बाद क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी होगी.
टी20 प्रारूप में खेला जायेगा क्रिकेट
ओलंपिक एक विश्व स्तरीय ईवेंट होता है. इसमें दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. यानी क्रिकेट के इसमें आने से एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप या वर्ल्ड कप जैसा माहौल बन जाएगा. जानकारी के मुताबिक क्रिकेट ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी क्रिकेट फैंस के लिए एक और वर्ल्ड कप का मजा लेने का मौका होगा. पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट ने एंट्री की थी लेकिन सिर्फ महिला टीमें इसमें उतरी थीं. इसके बाद हांगझोउ एशियाई खेलों में क्रिकेट की दोनों महिला और पुरुषों की प्रतियोगिता हुई.
Cricket returns to the world's biggest sporting stage 😍
Details 👇https://t.co/Fq1JV3VAzZ
— ICC (@ICC) October 16, 2023
128 साल पहले खेला गया था क्रिकेट
साल 1900 में क्रिकेट का ओलंपिक खेलों में आयोजन हुआ था. उस वक्त ब्रिटेन ने फाइनल में फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. अब एक बार फिर क्रिकेट की ओलंपिक खेलों में धूम होने वाली है. मुंबई में आयोजित हुए 141वें आईओसी के सत्र में इस पर फैसला हुआ है. अब आईसीसी की ओर से भी इसके ऊपर बयान जारी कर मुहर लगाई गई.