CRICKET

क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे तेज़ गेंदें: रफ्तार ने बल्लेबाज़ों के उड़ाए होश

5 Fastest Balls in Cricket History: क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ी हमेशा से ही रोमांच का दूसरा नाम रही है. जब कोई गेंदबाज़ अपनी पूरी रफ्तार के साथ गेंद फेंकता है, तो बल्लेबाज़ों को संभलने का मौका तक नहीं मिलता. ऐसे ही कुछ गेंदबाज़ों ने अपनी तेज़ गेंदों से क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है. आइए जानते हैं क्रिकेट के 5 सबसे तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में.


1. शोएब अख्तर (पाकिस्तान) 

पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर, जिन्हें ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है, के नाम सबसे तेज़ गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे (100.2 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंककर इतिहास रचा था. वह 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार पार करने वाले पहले और एकमात्र गेंदबाज़ हैं. अपने करियर में उन्होंने अपनी घातक गति से बल्लेबाज़ों के मन में खौफ पैदा किया और 178 टेस्ट विकेट और 247 वनडे विकेट लिए.

2. शॉन टेट (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन टेट ने भी अपनी रफ्तार से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया. उनके नाम 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे (100.1 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. चोटों की वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपनी सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी.

 

3. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के एक और महान तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली अपनी गति और स्विंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाला. ब्रेट ली ने 160.8 किलोमीटर प्रति घंटे (99.9 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 2005 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नेपियर में फेंकी गई उनकी यह गेंद क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंदों में से एक है. ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 विश्व कप जीतने में भी मदद की थी.

4. ज्योफ थॉमसन (ऑस्ट्रेलिया)

1970 के दशक के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ माने जाने वाले ज्योफ थॉमसन भी इस सूची में शामिल हैं. उनके नाम 160.6 किलोमीटर प्रति घंटे (99.8 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में फेंकी गई उनकी सबसे तेज़ गेंद आज भी याद की जाती है. अपने साथी डेनिस लिली के साथ मिलकर उन्होंने एक ऐसी जोड़ी बनाई थी, जिससे बल्लेबाज़ डरते थे.

5. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

आधुनिक क्रिकेट के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक मिचेल स्टार्क भी इस लिस्ट में हैं. उनकी इन-स्विंग यॉर्कर और रफ्तार उन्हें खास बनाती है. स्टार्क ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे (99.7 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वह 2015 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे, और उनकी गति आज भी बल्लेबाज़ों के लिए एक बड़ा खतरा है.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.