CRICKET

क्रिकेट के 10 अद्भुत रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि लगभग नामुमकिन है

क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन कुछ कीर्तिमान ऐसे होते हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक चुनौती बन जाते हैं. ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इन्हें तोड़ना नामुमकिन नहीं तो बहुत मुश्किल जरूर है. आइए, क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे ही अनोखे और अद्भुत रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने सुना हो.


1. डॉन ब्रैडमैन का बेमिसाल औसत

जब बात रिकॉर्ड की होती है, तो सर डॉन ब्रैडमैन का नाम सबसे पहले आता है. उनका टेस्ट करियर औसत 99.94 का है. यह अपने आप में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे देखकर बाकी बल्लेबाज हैरान रह जाते हैं. दूसरे नंबर पर एडम वोजेस का औसत 61.87 है. यह बताता है कि ब्रैडमैन का रिकॉर्ड कितना बड़ा है. अगर वह सिर्फ 4 रन और बना लेते, तो उनका औसत 100 हो जाता.


2. मुथैया मुरलीधरन के सबसे ज्यादा विकेट

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में कुल 1347 विकेट लिए हैं. इनमें 800 टेस्ट विकेट और 547 वनडे विकेट शामिल हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, लेकिन उनके और मुरली के बीच 346 विकेट का बहुत बड़ा अंतर है.


3. वनडे में सबसे कम इकोनॉमी रेट

वेस्टइंडीज के फिल सिमंस ने 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे तोड़ना लगभग असंभव है. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 8 मेडन ओवर फेंके और सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट लिए. उनकी इकोनॉमी रेट 0.30 की रही. यह एक ऐसा आंकड़ा है, जो आज के आक्रामक क्रिकेट में सोचना भी मुश्किल है.


4. वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

आज के वनडे क्रिकेट में 8 विकेट लेना एक बड़ी बात है. लेकिन, श्रीलंका के चमिंडा वास ने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने सिर्फ 8 ओवर में 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से जिम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 38 रन पर सिमट गई थी.


5. सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन

इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर जैक हॉब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 834 मैचों में 61,760 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 199 शतक और 273 अर्धशतक भी जड़े. आज के समय में, जब खिलाड़ी कम फर्स्ट क्लास मैच खेलते हैं, यह रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन लगता है.


6. एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें

टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्पिनर सनी रामदीन के नाम है. उन्होंने 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 ओवर यानी 588 गेंदें फेंकी थी. आज के तेज-तर्रार क्रिकेट में ऐसा करना अकल्पनीय है.


7. सबसे छोटा टेस्ट मैच

1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच सिर्फ 5 घंटे और 53 मिनट में खत्म हो गया था. साउथ अफ्रीका की टीम दोनों पारियों में 36 और 45 रन पर आउट हो गई थी, और ऑस्ट्रेलिया ने पारी से मैच जीत लिया था. बर्ट आयरनमोंगर ने 11 विकेट लिए थे. यह मैच सिर्फ एक दिन में ही पूरा हो गया था.



8. नाइट वॉचमैन का उच्चतम स्कोर

जब दिन का खेल खत्म होने वाला हो, तब एक गेंदबाज को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा जाता है. लेकिन 2006 में ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने बांग्लादेश के खिलाफ नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 201 रन बनाए थे. यह एक ऐसा कारनामा है जो किसी ने सोचा भी नहीं था.


9. सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर

इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 52 साल 165 दिन की उम्र में खेला था. आज के समय में जब खिलाड़ी 35 की उम्र के बाद संन्यास लेने लगते हैं, यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग असंभव है. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1110 मैच और 4204 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.


10. एक पारी में 10 विकेट

इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में एक ही पारी में पूरे 10 विकेट लिए थे. उन्होंने उस मैच में कुल 19 विकेट लिए, जो एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है. यह एक ऐसा प्रदर्शन है, जिसे दोहराना बहुत मुश्किल है.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.