CRICKET

BCCI ने रोहित शर्मा पर उड़ाए पैसे, शिवम दुबे पर हुई पैसों की बारिश, कोहली हुए मालामाल, सुंदर की चमकी किस्मत

India vs Afghanistan, 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और रिंकू सिंह की जबरदस्त पारियों के चलते अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया

बड़े लक्ष्य के जवाब में पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम मुकाबला टाई करने में सफल रही। इसके बाद मैच के परिणाम के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया जोकि टाई पर खत्म हुआ। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने 10 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

मैच (India vs Afghanistan, 3rd T20I) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन, शिवम दुबे 1 रन और विराट कोहली व संजू सैमसन बिना कोई रन बनाये गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। पहले खेलते हुए भारत ने एक समय पर 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए| हालांकि यहाँ से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 190 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर रिंकू सिंह अपने पुराने अंदाज में नजर आए| फिनिशर रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये तो अजमातुल्लाह ओमरजाई को एक विकेट हासिल हुआ।

Dream11 Game Changer of the Match: Rohit Sharma

IDFC First Bank Player of the Match: Rohit Sharma

Player of the Series: Shivam Dube
स्मार्ट सेवर ऑफ़ द मैच- विराट कोहली
SBI अपने लिए अपनों के लिए अवार्ड- वाशिंगटन सुंदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *