CRICKET

BCCI ने मैक्सवेल पर की पैसों की बारिश, मालामाल हुए मैथ्यू वेड, ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया सबसे बड़ा लक्ष्य

Australia tour of India, 2023: गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 (India vs Australia, 3rd T20I) खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी कराने का फैसला किया। मैच (India vs Australia, 3rd T20I) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 222/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर जबरदस्त जीत हासिल की| ऑस्ट्रेलिया की अविश्वसनीय जीत में सबसे बड़ा योगदान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की नाबाद शतकीय पारी का रहा।

India vs Australia, 3rd T20I

मैच में पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 6 रन और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये इशान किशन बिना खाता खोले जल्दी पवेलियन लौट गए। 24 रनों पर 2 गंवाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 5 चौकों व 2 छक्के की मदद से 39 रन का योगदान दोय। कप्तान के आउट होने पर तिलक वर्मा ने ऋतुराज का साथ अच्छा निभाया| दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 141 रनों की साझेदारी हुई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए नाबाद 123 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने भी 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहर्नडोर्फ, रिचर्डसन और हार्डी को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

जवाब में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की| हालाँकि इसके बाद लगातार अन्तराल में विकेट गंवाए। आरोन हार्डी ने 16 व जोश इंग्लिश ने 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर वर्ल्ड कप के हीरो ट्रेविस हेड ने 35 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन आवेश खान ने उन्हें रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू किये| दूसरे छोर पर मार्कस स्टोइनिस 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। स्टोइनिस के आउट होने के तुरंत बाद टिम डेविड भी रवि बिश्नोई की गेंद पर सूर्या के हाथों शून्य पर आउट हो गए।

134 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मुसीबत में नजर आई लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान मैथ्यू वेड के साथ मिलकर मुकाबले को आखिरी गेंद पर समाप्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 ओवर में 43 रनों की जरूरत थी। अक्षर पटेल के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन और अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ 23 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल ने अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 104 रन बनाये| वहीं कप्तान मैथ्यू वेड ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाये। प्रसिद्ध की खराब गेंदबाजी, सूर्या का कैच छोड़ना और किशन की खराब कीपिंग की वजह से टीम इंडिया जीता मुकाबला हार गयी|

मैन ऑफ द मैच- मैक्सवेल, एक लाख रूपये और ट्रॉफी
SBI लाइफ अपने लिए अपनों के लिए अवार्ड- मैथ्यू वेड, एक लाख रूपये और ट्रॉफी

Most sixes against a team in T20Is
42 – Leslie Dunbar (Serbia) vs Bulgaria
39 – Rohit Sharma (IND) vs WI
37 – Glenn Maxwell (AUS) vs IND
35 – Aaron Finch (AUS) vs ENG
35 – Hazratullah Zazai (AFG) vs IRE
35 – Nicholas Pooran (WI) vs IND

Most runs against India in T20Is
592 – Nicholas Pooran
554 – Glenn Maxwell
500 – Aaron Finch
475 – Jos Buttler
430 – Dasun Shanaka
429 – Matthew Wade

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *