CRICKET

BCCI ने WPL फाइनल में उड़ाए 11 करोड़ रूपये, मुंबई-यूपी व दिल्ली पर की पैसों की बारिश, हरमन प्रीत-राधा भी हुई मालामाल

विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया है। मुंबई इंडियंस ने पहले ही सीजन में इस पर कब्जा किया है।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियं ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर क्रिकेट लीग की पहली चैंपियन बनी।

दिल्ली और मुंबई की टीम के बीच यह मुकाबला काफी रोचक रहा। मंबई को आखिरी 2 ओवरों में 21 रनों की दरकार थी, 19वें ओवर में सीवर ब्रंट और अमेलिया कैर ने 16 रन कूट दिए। अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की जरूर थी, जो मुंबई ने आसानी से बना लिए।

Imageजीत के बाद मुंबई को 6 करोड़ और सोने की ट्राफी की मिली। वहीं फाइनल में हारने वाली दिल्ली की टीम को 3 करोड़ रूपये मिले। इनके अलावा एलिमिनेटर में हारकर बाहर होने वाली टीम यूपी वॉरियर्स को भी 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।

WPL फाइनल के बाद बांटे गए अवॉर्ड्स की लिस्ट:

पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): राधा यादव
प्लेयर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये): नताली सीवर ब्रंट
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): सोफी डिवाइन
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): यास्तिका भाटिया
फेयरप्ले अवॉर्ड: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स

कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): हरमनप्रीत कौर
सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप (कैप और पांच लाख रुपये): हेली मैथ्यूज
सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप (कैप और पांच लाख रुपये): मेग लैनिंग
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): हीली मैथ्यूज
उप-विजेता टीम (ट्रॉफी और तीन करोड़ रुपये): दिल्ली कैपिटल्स
विजेता टीम (ट्रॉफी और छह करोड़ रुपये): मुंबई इंडियंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *