Home SPORTS CRICKET Babar Azam की बादशाहत कायम, लगातार दूसरी बार जीता क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड, पीछे रह गए धुरंधर

Babar Azam की बादशाहत कायम, लगातार दूसरी बार जीता क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड, पीछे रह गए धुरंधर

0
Babar Azam की बादशाहत कायम, लगातार दूसरी बार जीता क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड, पीछे रह गए धुरंधर

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा अवार्ड जीता है. आईसीसी ने उन्हें साल 2022 का ‘पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया है. बाबर आजम ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है. पिछले साल यानी 2021 में भी बाबर को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था.

बाबर आजम को यह अवॉर्ड उनके वनडे में पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है. इस अवार्ड की रेस में वेस्टइंडीज के शाइ होप, जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम जम्पा भी शामिल थे, जिन्हें बाबर ने पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Babar Azam ने 9 मैचों में 3 शतक 5 अर्धशतक बनाए

आपको बता दें कि साल 2022 में बाबर आजम ने वनडे में रनों की बारिश की थी. उन्होंने 9 वनडे में 3 शतक और 5 फिफ्टी बनाकर कुल 679 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 84.87 का रहा. खास बात ये भी है कि बाबर आजम जुलाई 2021 से आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनकर उभरे हैं.

2022 ODI में Babar Azam का प्रदर्शन
  • 57 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 114 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 105* रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 103 रन, बनाम वेस्टइंडीज
  • 77 रन, बनाम वेस्टइंडीज
  • 1 रन, बनाम वेस्टइंडीज
  • 74 रन, बनाम नीदरलैंड
  • 57 रन, बनाम नीदरलैंड
  • 91 रन, बनाम नीदरलैंड

कप्तानी में भी बाबर आज़म का जलवा

पिछले साल यानी 2022 में बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करवाया था. उन्होंने जिन 9 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की उसमें टीम को केवल एक में हार मिली थी, जो लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी.

WWWWW.. पाक बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे जयसूर्या, बाबर आजम ने बचाई लाज, हसन अली ने उड़ाए छक्के
बाबर आजम ने रचा इतिहास, 90 साल के इतिहास के बने ऐसे पहले बल्लेबाज, कोहली-रोहित व सचिन को पछाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here