CRICKET

एशिया कप विवाद: 35 साल पहले भी पाकिस्तान ने किया था बायकाट, जानें एशिया कप के विवाद

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच एक नए विवाद का कारण बन गया है. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. उन्होंने यह भी धमकी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे एशिया कप का बॉयकॉट कर सकते हैं. हांलकी, सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार पाइक्रॉफ्ट ने ‘गलतफहमी’ के लिए माफी मांगी है. जिसके बाद पाकिस्तान एक घंटे की देरी से यूएई के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरी.

एशिया कप में पहले भी हुए विवाद

यह पहली बार नहीं है जब एशिया कप में कोई विवाद देखने को मिला है. पाकिस्तान इससे पहले भी एशिया कप का बहिष्कार कर चुका है. पाकिस्तान ने 35 साल पहले भी ऐसा किया था. एशिया कप 1990 का आयोजन भारत में होना था. लेकिन सियाचिन ग्लेशियर को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसी वजह से पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. उस साल भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

पाकिस्तान के इस बॉयकॉट के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट भी रुक गया था. इस बढ़ते तनाव के कारण 1993 में होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया. इसके बाद 1995 में ही टूर्नामेंट हो सका, जिसके सभी मैच शारजाह में खेले गए थे.

वहीं, भारत भी एक बार एशिया कप का बॉयकॉट कर चुका है. यह वाकया 1986 में हुआ था, जब टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका कर रहा था. उस समय श्रीलंका में गृह युद्ध जैसी स्थिति थी. भारतीय सरकार ने सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को टीम को टूर्नामेंट से दूर रखने का निर्देश दिया. इसके बाद एशिया कप 1986 में भारत ने हिस्सा नहीं लिया और यह टूर्नामेंट सिर्फ तीन टीमों के बीच खेला गया.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.