एशिया कप में भारत का दबदबा: यूएई को रौंदकर बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की है. यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने न सिर्फ एकतरफा जीत हासिल की, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. यह जीत टी20 फॉर्मेट में एशिया कप की अब तक की सबसे बड़ी जीत बन गई है.
जीत के साथ कई रिकॉर्ड
इस मैच में भारत ने यूएई द्वारा दिए गए 58 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 93 गेंद रहते हासिल कर लिया. यह टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में सबसे कम गेंदों में मिली जीत है. पूर्ण सदस्य टीमों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर आ गया है. पहले नंबर पर इंग्लैंड है जिसने 2024 में ओमान को 101 गेंद रहते हराया था. इस मैच में यूएई की पारी सिर्फ 106 गेंदों में सिमट गई, जो कि एक पूर्ण सदस्य टीम के लिए सबसे कम गेंदों में समाप्त हुई पारी है.
बल्लेबाज और गेंदबाजों का कमाल
यह मैच कई और रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जाएगा. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने टी20I पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने भी यूएई को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. यूएई की टीम केवल 57 रन पर ऑलआउट हो गई, जो टी20I में उनका सबसे कम स्कोर है. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो एशिया कप T20I के इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती का लगातार 9 टी20I मैचों में कम से कम दो विकेट लेने का शानदार सिलसिला भी खत्म हो गया.
यह मैच भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने मिलकर विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया. इस जीत से टीम इंडिया का हौसला काफी बढ़ गया है, अब उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा.