Asia Cup 2025: हारिस रऊफ और साहिबजादा के आपत्तिजनक सेलेब्रेशन पर BCCI का बड़ा एक्शन
दुबई में हुए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है. खिलाड़ियों के मैदान पर किए गए इशारों और जीत के बाद दिए गए बयानों को लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड अब आमने-सामने हैं. यह तीखी तकरार अब सीधे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पाले में चली गई है, जहाँ अनुशासनहीनता के आरोपों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
आपत्तिजनक इशारों पर BCCI सख्त
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तानी खेमे के दो प्रमुख खिलाड़ियों के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है. BCCI ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
आरोप है कि हारिस रऊफ ने मैच के दौरान एक भड़काऊ मुद्रा में विमान के गिरने जैसा इशारा किया, जिसे भारतीय सेना की कार्रवाई का मज़ाक उड़ाने के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही, उन पर भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द कहने का भी आरोप है. दूसरी ओर, साहिबजादा फरहान ने अपने अर्द्धशतक का जश्न मनाते हुए बल्ले को मशीनगन की तरह चलाने का अनुचित प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना के बावजूद फरहान ने इसे मात्र एक सहज जश्न कहकर टाल दिया. इन कृत्यों के लिए, रऊफ और फरहान को अब ICC की आचार संहिता के तहत अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है.
PCB ने क्या कहा?
BCCI के शिकायती कदम के जवाब में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी पीछे नहीं हटा. PCB ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज करा दी है. PCB का तर्क है कि सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान पर मिली जीत को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित करके क्रिकेट के मंच का राजनीतिकरण किया है. हालांकि, यह देखना बाकी है कि PCB की यह पलटवार शिकायत ICC द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर दायर की गई है या नहीं.
विवाद की वजह
इस पूरे घटनाक्रम में आग में घी डालने का काम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सोशल मीडिया पोस्ट ने किया. नकवी ने पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह गोल का जश्न मनाते दिख रहे थे, और इसे विमान दुर्घटना के हावभाव से जोड़ा गया. इस असंवेदनशील पोस्ट ने दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच माहौल को और बिगाड़ दिया.