93 साल का सूखा खत्म, विलियमसन ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, निशाने पर ब्रेडमैन का रिकॉर्ड
New Zealand tour of Bangladesh, 2023: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी जौहर दिखाना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश 2023-25 की शुरुआत की है। सिल्हट (Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet ) में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 310 रनों पर सिमट गई थी।
जवाब में कीवी टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति ओअर 98 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद विलियम्सन ने कीवी टीम के एक छोर को संभाला। Kane Williamson ने डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया। केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने पारी में अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया। Kane Williamson ने अपनी पारी में 205 गेंदों पर 11 चौके जड़ते हुए 104 रन बनाए।
Quickest Innings to 29 Test Centuries
79 – Don Bradman
148 – Sachin Tendulkar
155 – Steven Smith
165 – Kane Williamson*
166 – Matthew Hayden
168 – Sunil Gavaskar
169 – Ricky Ponting/ pic.twitter.com/eLQus4Ul3A— CricBeat (@Cric_beat) November 29, 2023
Kane Williamson ने शतक के साथ ही विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली। कीवी बल्लेबाज विलियमसन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर हैं। शतक के साथ ही विलियमसन लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही एंड्रयू जोन्स के बाद लगातार तीन टेस्ट पारियों में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं।