92 छक्के-142 चौके, 180 के स्ट्राइक से ठोके 1600 रन, सूर्यकुमार यादव ने टी 20 में रचा इतिहास, सब बल्लेबाजों को पछाड़ा
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. साल 2022 में भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर यहां अपनी आतिशी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया.
सूर्यकुमार यादव ने यहां अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक जड़ा और सिर्फ 45 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की. साल 2022 से जो फॉर्म चलती आ रही थी, वो यहां भी दिखी और सूर्या पूरी तरह से श्रीलंकाई बॉलर्स पर कहर बनकर टूट पड़े. सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में कुल 112 रन बनाए, यह उनका दूसरा सर्वोच्च टी-20 स्कोर भी है.
सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल खेलीं, इनमें 7 चौके और 9 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219 का रहा. सूर्यकुमार यादव की इसी पारी के दमपर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 228 का स्कोर बनाया और बड़ा टारगेट दिया.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 शतक (भारत की तरफ से)
• 118 रोहित शर्मा (2017)
• 112* सूर्यकुमार यादव (2023)
टी-20 में सूर्यकुमार यादव के शतक
• 117 बनाम इंग्लैंड, 2022
• 112* बनाम श्रीलंका, 2023
• 111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022
सूर्यकुमार यादव का टी-20 करियर
• 45 मैच, 43 पारी
• 1578 रन, 117 उच्चतम स्कोर
• 46.71 औसत, 180.34 स्ट्राइक रेट
• 3 शतक, 13 अर्धशतक
• 142 चौके, 92 छक्के
सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में अपने 1500 टी-20 रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह कमाल सिर्फ 843 बॉल में किया और बॉल के हिसाब से वह 1500 रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं.