88 रन की पारी खेल रिज़वान ने मचाया तहलका, कोहली-रोहित, बाबर को पछाड़ा, तोड़े कई रिकॉर्ड
पाकिस्तान के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज रिजवान का बल्ला आग उगल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में उन्होने 88 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रिजवान इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हुए हैं.
रिजवान ने कोहली को पछाड़ा
मोहम्मद रिज़वान ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रिजवान ने 11 मैचों में 61.77 की औसत से 556 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होने 6 अर्धशतक बनाए हैं. वहीं कोहली ने 12 पारीयों में 433 और रोहित ने 20 मैचों में 497 रन बनाए हैं.
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्या ने 20 मैचों में 37.88 की औसत से 682 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होने 4 अर्धशतक और एक शतक के साथ 5 बार 50+ का स्कोर बनाया है.
ये रिकॉर्ड भी बनाए
रिजवान इस साल 61.77 की औसत से रन बनाए हैं. जो कि इस साल टी20 क्रिकेट में 300 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है. इस मामले में दूसरे नम्बर पर चेक रिपब्लिक के डेविज़ हैं जिन्होने 15 मैच में 51.00 की औसत से 556 रन बनाए हैं.