CRICKET

8 बैटर से बने 29 रन, पठान-गंभीर व नमन ने एडवर्ड्स के सामने टेके घुटने, हफीज के धमाल से 4 ओवर में जीता मैच

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में 22 अगस्त 2023 को मंगलवार के दिन तीन मैच खेले गए। लीग के दसवें मैच में मोरिसविले यूनिटी ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 7 विकेट से हराया। वहीं 11वें मैच में टेक्सास चार्जर्स ने न्यु जर्सी लेजेंड्स के खिलाफ 8 विकेटों से जीत दर्ज की। 12वें मैच में न्युयॉर्क वारियर्स की टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

Texas Chargers vs New Jersey Legends, 11th Match

टी 10 लीग 2023 के 11वें मैच (Texas Chargers vs New Jersey Legends, 11th Match) में न्यु जर्सी लेजेंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 57 रन का ही स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान गौतम गंभीर एक रन ही बना पाए| वहीं विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान खाता भी नहीं खोल सके। Texas Chargers की तरफ से फिडेल एडवर्ड्स और एहसान आदिल ने 3-3 विकेट लिए।

जवाब में टेक्सास चार्जर्स (Texas Chargers) ने इस टार्गेट को 4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद हफीज ने 8 गेंद पर 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मुख़्तार (Mukhtar Ahmed) ने 12 रन, कप्तान बेन डक ने 15 रन और परेरा ने नाबाद 06 रन बनाये|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *