7 साल बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, सरफराज खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम करीब सात साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जायेगी. साल 2015 के बाद से भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर नहीं गई है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे मैच जबकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसकी शुरूआत 4 दिसम्बर से होगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने दी गुरूवार को यह जानकारी दी. ढाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसंबर को तीन एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इसके बाद पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा. दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा.
इस धुरंधर को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम टीम में मुम्बई के धुरंधर बल्लेबाज सरफराज खान को मौका मिल सकता है. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के बीते दो सीजन में 900 से अधिक रन बनाकर इतिहास रचा था. सरफराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम का चयन करते समय सेलेक्टर्स के लिए सरफराज को नज़र अंदाज कर पाना मुश्किल होगा.
सरफराज खान इस रणजी सीजन के 6 मैचों की 8 पारियों में 937 रन जड़ चुके हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 130 से ऊपर है. उन्होंने इस दौरान चार शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन (2019-20) में भी सरफराज के बल्ले से खूब रन निकले थे. उस सीजन में उन्होंने 154.66 की बल्लेबाजी औसत से 928 रन बनाए थे. इसमें तीन शतक शामिल थे.