CRICKET

7 रन पर 5 विकेट, दूसरे दिन गिरे 16 विकेट, अफगानिस्तान के फास्ट ‘राशिद खान’ का कहर, टूटे कई महारिकॉर्ड

Afghanistan tour of Bangladesh, 2023: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs AFG) के दूसरे दिन बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के विरुद्ध जबरदस्त पकड़ बना ली है। टेस्ट (Bangladesh vs Afghanistan, Only Test) के दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 382 रन पर सिमट गयी|

जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन पर पवेलियन लौट गयी| पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम बांग्लादेश को अफगानिस्तान पर 236 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में खेलते हुए स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 134/1 रन का स्कोर बना लिया था| मैच में अफगानिस्तान के विरुद्ध बांग्लादेश की कुल बढ़त 370 रनों की हो गई है। स्टम्प के समय ज़ाकिर हसन और नजमुल होसैन शंटो अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

मैच के पहले दिन के स्कोर 362/5 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की पारी रेत के ढेर की तरह बिखर गयी| दुसरे दिन बांग्लादेश के सिर्फ 20 रन जोड़कर शेष पांच बल्लेबाज ढेर हो गए। मुशफिकुर रहीम 47 और मेहदी हसन मिराज 48 रन का योगदान देने में सफल रहे। नजमुल हुसैन शान्तो ने 23 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 146 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया| अफगानिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे निजात मसूद ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किये।

जवाब खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही| अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज ओपनर इब्राहिम जादरान 6 रन बनाकर शोरीफुल इस्लाम का शिकार बने। वहीं दूसरे ओपनर अब्दुल मलिक को 17 के निजी स्कोर पर इबादत होसैन ने पवेलियन की राह दिखाई। रहमत शाह भी 9 रन बनाकर आउट हो गये। लंच के समय तक अफगानिस्तान ने 35 रन पर 3 विकेट गँवा दिए।

लंच के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी पवेलियन लौट गए। शाहीदी ने 9 रन का योगदान दिया। नासिर जमाल और अफसर ज़ज़ाई ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 116 तक पहुँचाया। अफगानिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज जमाल 35 और ज़ज़ाई 36 रन बनाकर आउट हुए। करीम जनत के बल्ले से 23 रन आये। चाय के बाद अफगानिस्तान की पारी 39 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए इबादत होसैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अर्जित किये।

दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही| बांग्लादेश की टीम को 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर महमूदुल हसन जॉय 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ज़ाकिर हसन और नजमुल होसेन शंटो ने शतकीय साझेदारी की। ज़ाकिर और नजमुल 54-54 रन बनाकर नाबाद हैं।

टूटे कई रिकॉर्ड

बांग्लादेश के नजमुल अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। हुसैन शांतो ने 24 साल और 293 दिन की उम्र में शतक लगाकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

नजमुल हुसैन शांतो और महमूदुल हसन जॉय ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की है। यह  टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *