CRICKET

7 मौके जब टी20 वर्ल्डकप में हुआ बड़ा उलटफेर, छोटी टीमों ने दी बड़ी टीमों को मात

फटाफट क्रिकेट के मेगा इवेंट की आज (16 अक्टूबर) से आगाज़ हो गया है. पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. क्वालीफायर रांउड में नामिबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. नामिबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. जवाब में 2014 की वर्ल्डकप विजेता टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई.

टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में यह पहला मौका नहीं है, जब किसी छोटी टीम ने बड़ी टीम को शिकस्त दी है. श्रीलंका से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम भी उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं. इसमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम दो बार कमज़ोर टीम से शिकस्त खा चुकी हैं.

पहली बार बड़ा उलटफेर 2007 के टी20 वर्ल्डकप में देखने को मिला था. जब जिम्बाब्वे ने उस साल के वनडे वर्ल्डकप विजेता ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे. जवाब में जिम्बाब्वे ने ब्रैंडन टेलर के 45 गेंद पर नाबाद 60 रन की बदौतल एक गेंद शेष रहते मैच 5 विकेट से जीत हासिल की.

टी-20 वर्ल्ड कप के बड़े उलटफेर
2007- जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
2007- बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया
2009- नीदरलैंड ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
2014- हांगकांग ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया
2014- नीदरलैंड ने इंग्लैंड को 45 रन से हराया
2016- अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को छह रन से दी मात
2022- नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *