66666666666..चार्ल्स ने ठोका तूफानी शतक, 210 रन का पीछा कर हार के जबड़े से छीनी जीत, टूटा रोहित-सूर्या का रिकॉर्ड
Bangladesh Premier League 2023: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गए। लीग के 31वें मैच में ढाका डोमिनेटर्स ने फार्च्यून बारिशल को 5 विकेट से पराजित किया। वहीं मंगलवार को खेले गये दूसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना टाइगर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी।
Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 31वें मैच (Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match) में फार्च्यून बारिशल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। फार्च्यून के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अनामुल हक रहे।
मैच (Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match) में हक ने 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महमुदुल्लाह ने भी 39 रन का योगदान दिया। निचले क्रम से करीम जनत के बल्ले से 17 रनों की पारी आई। ढाका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आमिर हमजा रहे। उन्होंने दो विकेट हासिल किए।
Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match में जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका ने 5 विकेट पर 157 रन बनाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मोहम्मद मिथुन ने सबसे अधिक 54 दिन बनाये| उनके अलावा सौम्य सरकार ने भी 37 रनों का योगदान दिया। फार्च्यून के लिए सबसे ज्यादा विकेट शाकिब अल हसन (दो विकेट) ने लिए।
Comilla Victorians vs Khulna Tigers, 32nd Match
What a knock by Mohammad Rizwan 🔥#BPL2023pic.twitter.com/KmbOA846uO
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 1, 2023
बांग्लादेश लीग के 32वें मैच में खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया. खुलना के लिए तमीम इकबाल ने 61 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 95 रनों की पारी खेली।
इनके अलावा शाई होप के बल्ले से भी 55 गेंदों पर 5 चौके और सात गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 91 रनों की पारी आई। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने लिटन दास का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन मोहम्मद रिजवान ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में 8 चौके और चार आकर्षक छक्के जड़ते हुए 73 रन बनाए।
Mohammad Rizwan scored 73 ( 8 fours & 4 Sixes) off 39 against Khulna Tigers. #BPL pic.twitter.com/GnFQucvMM7
— Thakur (@hassam_sajjad) January 31, 2023
Johnson Charles' onslaught in BPL 2023!pic.twitter.com/jiVXMcpfi0
— OneCricket (@OneCricketApp) February 1, 2023
उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स जॉनसन चार्ल्स ने भी 56 गेंदों में 11 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 107 रन बनाते| जॉनसन चार्ल्स ने शतकीय पारी खेलकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई| इस तरह से कोमिला विक्टोरियंस की टीम 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 213 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।