66666666666.. इमाद वसीम-ब्रुक्स के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, 30 गेंदों पर ठोके 103 रन, उड़े 24 छक्के बने 415 रन
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के दूसरे क्वालीफायर (Guyana Amazon Warriors vs Jamaica Tallawahs, Qualifier 2) में जमैका तलावास ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 37 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही जमैका की टीम ने फाइनल (Caribbean Premier League 2022 ) में जगह बना ली है, जहां उनका सामना बारबाडोस रॉयल्स से होगा।
Guyana Amazon Warriors vs Jamaica Tallawahs, Qualifier 2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए, जवाब में गयाना की टीम 8 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई।
मैच (Guyana Amazon Warriors vs Jamaica Tallawahs, Qualifier 2)पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका तलावास की शुरू आत अच्छी नहीं रही और महज 16 रन पर ही उनके 2 विकेट गिर गए।
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शामराह ब्रूक्स और कप्तान रोवमेन पॉवेल ने शानदार पारियां खेली। पॉवेल ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। जबकि शामराह ब्रूक्स ने 52 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 109 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। निचले क्रम में इमाद वसीम ने सिर्फ 15 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 226 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी गयाना (Guyana Amazon Warriors vs Jamaica Tallawahs, Qualifier 2) की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने 16 गेंद पर 22, शाई होप ने 13 गेंद पर 31 और कीमो पॉल ने 37 गेंद पर 56 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में गुडाकेश मोती ने 13 गेंद पर नाबाद 22 और ओडियन स्मिथ ने 14 गेंद पर 24 रन बनाए।
मैच (Guyana Amazon Warriors vs Jamaica Tallawahs, Qualifier 2) हालांकि कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी विस्फोटक पारी नहीं खेल पाया जिसकी वजह से टीम इतने बड़े टार्गेट तक नहीं पहुंच पाई। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए।
Shamarh Brooks that is sensational!! Brooks hit an unbeaten 109 of 52 balls tonight, achieving the highest score in CPL22 and receiving the @Dream11 MVP award!#CPL22 #GAWvJT #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/LDgMtYaDKE
— CPL T20 (@CPL) September 29, 2022
(Guyana Amazon Warriors vs Jamaica Tallawahs, Qualifier 2) के बाद फाइनल मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और जमैका तलावास के बीच 30 सितंबर को गयाना में खेला जाएगा।