CRICKET

666666666..स्मिथ ने ठोका बवाल शतक, तोड़ डाला युवराज का रिकॉर्ड, बने सिक्सर किंग, वॉर्नर की टीम को रौंदा

Big Bash League में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ तूफ़ान दिया है। ऑस्ट्रलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्मिथ ने दूसरे मैच में शतक ठोक अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में लगातार शतक बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार 21 जनवरी को लगातार दूसरा शतक ठोका। स्मिथ ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के लिए 56 गेंदों में शतक जड़ा। KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 50वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर को 125 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी।

मैच में पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित 19 ओवर में 187/2 का स्कोर बनाया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते सिडनी थंडर की टीम 14.4 ओवर में महज 62 रन बनाकर सिमट गई। स्टीव स्मिथ को नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

स्मिथ ने मैच में 66 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 125 रन की पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स ने 19 ओवरो में 187 रन बनाए। स्मिथ ने अपने शतर के बदौलत भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। टी20 में स्मिथ के नाम 237 मैच में 4941 रन हो गए हैं।

स्टीव स्मिथ ने दो शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम टी20 में 4857 रन हैं। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज ने 231 मैचों में 4857 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ इस साल मई में इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। स्मिथ ने लीग में अपना शतक जड़कर अपनी फॉर्म दिखा दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *