CRICKET

666666666.. साल्ट के हाहाकारी शतक में उड़ी विंडीज, आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत, बटलर का धमाल

England tour of West Indies, 2023: इंग्लैंड ने ग्रेनाडा (National Cricket Stadium, St George’s, Grenada) में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले (West Indies vs England, 3rd T20I) में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दी. तीसरे टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टार्गेट को इंग्लैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया. इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आंद्रे रसेल के आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिला दी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में इंग्लैंड का ये सबसे बड़ा रन चेज है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में भी वापसी कर ली है.

West Indies vs England, 3rd T20I

मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के आमंत्रण पर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 8 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन और शाई होप ने विंडीज की पारी को संभाल लिया. निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए और शाई होप ने 45 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 82 रनों की धुआंधार पारी खेली.

निचले क्रम में कप्तान रोवमैन पॉवेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने भी अच्छी और तेजी से बल्लेबाजी की. कप्तान पॉवेल ने 21 गेंद पर 39 और रदरफोर्ड ने 17 गेंद पर 29 रन बनाए. जेसन होल्डर 5 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी शानदार रही. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 115 रनों की जबरदस्त शतकीय साझेदारी निभाई. कप्तान बटलर ने 34 गेंद पर 51 रन का योगदान दिया. वहीं फिल साल्ट आखिर तक टिके रहे.

सलामी बल्लेबाज साल्ट ने 56 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए. आखिर में हैरी ब्रूक ने 7 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे. ऐसे में आखिरी ओवर डालने आये रसेल की गेंदों पर ब्रूक ने 3 छक्के और एक चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *