666666666… मैक्सवेल ने WC इतिहास का सबसे तेज़ शतक ठोका, 52 साल में पहली बार बना ये रिकॉर्ड
नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया है. मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक डाला है. मैक्सवेल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. मैक्सवेल ने एडम मार्करम का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है.
मैक्सवेल ने ठोका सबसे तेज शतक
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. मैक्सवेल ने मैदान पर कदम रखने के साथ ही चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. कंगारू बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, फिफ्टी पूरी होने के बाद मैक्सवेल ने असल मायनों में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और अगली 13 गेंदों पर अगले पचास कर कूट डाले.
Glenn Maxwell has smashed the record for the fastest @cricketworldcup hundred in some style 💥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 #AUSvNED pic.twitter.com/ntxbFlynOE
— ICC (@ICC) October 25, 2023
मैक्सवेल ने अपनी सेंचुरी महज 40 गेंदों पर पूरी की. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान मैक्सवेल ने 9 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जमाए. यानी मैक्सवेल ने 84 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए. मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए हैं.
तोड़ा मार्करम का रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में एडम मार्करम को पीछे छोड़ दिया है. मार्करम ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 49 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केविन ओ ब्रयान का नाम दर्ज है, जिन्होंने यह कारनामा 50 गेंदों पर करके दिखाया था. वहीं, मैक्सवेल वर्ल्ड कप में 51 गेंदों पर भी साल 2015 में शतक लगा चुके हैं.
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
मिक लुईस बनाम साउथ अफ्रीका, 2006- 113 रन
वहाब रियाज बनाम इंग्लैंड, 2016- 110 रन
एडम जंपा बनाम साउथ अफ्रीका, 2023- 113 रन
राशिद खान बनाम इंग्लैंड, 2019- 110 रन
बास डी लीडे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023- 115 रन