CRICKET

66666666… बेयरस्टो के तूफान में उड़ा अफ्रीका, 53 गेदों पर खेली ऐतिहासिक पारी , T20 में बने 427 रन

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने 41 रन से जीत हासिल की. कंट्री ग्रांउड ब्रिस्टल में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 234 रन बनाए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड की शुरूआत रही खराब
साउथ अफ्रीका के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज जोश बटलर 28 रन बनाकर आउट हुए. हांलकी अपनी छोटी पारी में उन्होने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद जेसन रॉय केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हे लुंगी नगीदी ने आउट किया.

More Jonny Bairstow fireworks help England to thrilling T20 win over South  Africaबेयरस्टो ने उड़ाया गर्दा
हांलकी, इसके बाद डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभालते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. मलान ने 23 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्के लगाकर 43 रन बटोरे. वहीं बेयरस्टो ने 53 गेंदों पर 90 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होने 3 चौके और 8 छक्के लगाए. यह टी20 में उनकी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

मोईन अली का विस्फोटक अर्द्धशतक
डेविड मलान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे मोईन अली ने पहली ही गेंद से अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए. उन्होने पारी के 17वें ओवर में फुलंकवाए की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. मोईन ने 18 गेंदों पर तूफानी अर्द्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. मोईन और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 106 रन जोड़े.

It takes a lot out of your mental side”-Lungi Ngidi,1st T20I vs England

लुंगी नगीदी ने लिए 5 विकेट
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लुंगी नगीदी ने लिए. उन्होने 4 ओवर में 39 रन खर्च किए. नगीदी ने बटलर, रॉय, बेयरस्टो , मोईन और लिविंगस्टोन को आउट किया. वहीं एक विकेट फेलुंकवायो के मिला.

बेकार गया हैंड्रिंक-स्टुबस का संघर्ष
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गवां दिए. इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए, टीम के लिए रेजा हैंड्रिंक ने 33 गेदों पर 57 रन बनाए. जिसमें उन्होने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं स्टुबस ने 2 चौके और 8 छक्के लगाकर 28 गेंदों पर 72 रन ठोके. हांलकी इनके अलावा कोई तीसरा खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा.

Eng vs SA, 1st T20I - New-found flexibility augurs well for England's T20  regeneration

रोचक फैक्ट-
– इंग्लैंड ने टी20 में दूसरा सबसे बड़ा हाईऐस्ट टोटल (244/6) बनाया. इसके अलावा यह घरेलू धरती पर उसका बड़ा स्कोर है.
– जॉनी बेयरस्टो (90) ने अपनी टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी खेली.
– मोईन अली (52 रन 18 गेंद) अपने टी20 करियर का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा.
– इस मैच में दोनो पारीयों में 427 रन बने. जिसमें 28 चौके और 29 छक्के लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *