CRICKET

6666666… साई होप के तूफान में उड़े इंग्लिश गेंदबाज, बौना पड़ा 325 रन का लक्ष्य, वेस्टइंडीज की तूफानी जीत

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में कप्तान साई होप की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत जीत के साथ शुरुआत की है. कैरेबियन टीम ने एंटीगुआ में खेले गए पहले मुकाबले में ब्रिटिश टीम को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए. 326 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कैरेबियन टीम ने 7 बॉल शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए और मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

यह वेस्ट इंडीज का उनके इतिहास में दूसरा सबसे सफल पुरुष वनडे रन चेज भी था. इससे पहले कैरेबियन टीम ने 2019 में मालाहाइड में आयरलैंड के खिलाफ चेज करते हुए 5 विकेट पर 331 रन बनाए थे.

इंग्लैंड ने पावर प्ले में बनाए 78 रन
इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट और विल जैक्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 5.4 ओवर में 50 रन बना लिए. इंग्लैंड को पहला झटका 8.2 ओवर में गुडाकेश मोती ने साल्ट को कैच आउट करा कर दिया. उस समय टीम का स्कोर 77 रन था. साल्ट 28 गेंदों पर 45 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड को दूसरा झटका अल्जारी जोसेफ ने दिया. उन्होंने विल जैक्स को साई होप के हाथ कैच कराकर पवेलियन भेजा. जैक्स ने 24 गेंदों पर 26 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के लिए मोती, थॉमस, शेफर्ड ने लिए 2-2 विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती,ओशेन थॉमस और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए. जबकि अल्जारी जोसेफ और यानिक कैरियो ने 1-1 विकेट लिए.

326 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही. कैरेबियन टीम ने 10 ओवर तक बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए. वेस्टइंडीज को पहला झटका 104 रन पर लगा. ओपनर एलिक अथानाजे 17.3 ओवर में रेहान अहमद की गेंद पर एलबीडब्ल्यु हो गए. अथानाजे ने 65 गेंदों पर 66 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज को दूसरा झटका 106 रन पर लगा. जब दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग भी लियम लिविंगस्टन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 44 गेंदों पर 35 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान साई होप ने 83 गेंदों पर नाबाद 109 रन की पारी खेली. उन्होंने 49 वें ओवर में 3 छक्के जड़े. उन्होंने 49 वें ओवर में सैम करन की पहली गेंद पर 1 रन बनाए. दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. तीसरे गेंद पर कोई रन नहीं लिए. चौथी गेंद पर उन्होंने छक्का जमाया और पांचवीं गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.

इनके अलावा रोमारियो शैफर्ड ने 48 और शिमरोन हेटमायर ने 32 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने 10 से 40 ओवर के बीच 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए. जबकि 40 से 50 ओवर के बीच केवल एक विकेट गवांए और 106 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *