6,6,6,6,6,6,6… इस अंजान भारतीय बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 47 गेंदों पर 112 रन ठोक मचाया तहलका
क्रिकेट के मैदान पर कई बार अंजान खिलाड़ी कुछ ऐसा कर दिखाते हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं. हांलहीं में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई टी20 औऱ वनडे सीरीज़ में जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. अब ऐसा ही कुछ एक अंजान भारतीय बल्लेबाज रोहन पाटिल ने कर दिखाया. जिन्होने महाराजा टी20 लीग में केवल 47 गेंदों पर 112* रन ठोककर सबकों चौंका दिया है.
महाराजा टी20 लीग के 10वें मैच में गुलबर्गा मिस्टीक्स और मैसूर वॉरियर्स के बीच के दौरान रोहन ने यह आतिशी पारी खेली जिसकी तारीफ हो रही है. मैसूर वॉरियर्स ने मैच में पहले खेलते हुए 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए जिसमें पवन देशपांडे ने 41 रन की पारी खेली, इसके अलावा टीम के कप्तान करूण नायर का बल्ला शांत रहा और केवल 18 रन की पारी ही खेल पाए.
वहीं, गुलबर्गा की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली, खासकर 20 साल के युवा ओपनर रोहन पाटिल ने तूफानी पारी खेलकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की. रोहन ने केवल 42 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया था.
#RohanPatil smashed, cut and pulled his way to a magnificent 112* off just 47 deliveries to take #GulbargaMystics to a resounding win!
Watch all action from the Shriram Maharaja Trophy LIVE, only on #FanCode👉 https://t.co/c3bssaHoxo#MaharajaTrophy pic.twitter.com/VPyWHQG5BN
— FanCode (@FanCode) August 12, 2022
रोहन की पारी के दम पर ही उनकी टीम 14.1 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. रोहन ने अपनी पारी में कुल 47 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. रोहन के अलावा श्रीजित ने 29 गेंदों में 46 रन की पारी खेलकर गुलबर्गा मिस्टीक्स की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
बता दें कि रोहन ने 18 गेंद पर चौके और छक्के की मदद से 86 रन बनाए. यानि उनके द्वारा बनाए गए 112 रन में से 86 रन सिर्फ बाउंड्री से आए. रोहन की पारी को देखकर फैन्स गदगद हैं. इसके अलावा रोहन पाटिल महाराजा टी20 लीग में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी बने हैं.