CRICKET

6666666..अफ़्रीकी बल्लेबाज के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी हरभजन की टीम, आखिरी गेंद पर गेल की टीम को मिली मात

US Masters T10 League 2023: अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 (US Masters T10 League 2023) खेला जा रहाहै. लीग के शुरुआती दो मैचों के रद्द होने के बाद 18 अगस्त को फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में न्यूयॉर्क वॉरियर्स और मॉरिसविले यूनिटी की भिड़ंत हुई.

मैच (New York Warriors vs Morrisville Unity, 3rd Match) में मॉरिसविले की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली Morrisville Unity टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से रिचर्ड लेवी ने बेहतरीन पारी खेली. लेवी ने मैच (New York Warriors vs Morrisville Unity, 3rd Match) में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया. रिचर्ड लेवी ने 25 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली. कामरान अकमल ने 24 रन और अफरीदी ने 9 रन बनाये.

मैच में मॉरिसविले की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Morrisville Unity की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से गेल ने 12 रन और बिसला ने 11 रन बनाये. इस तरह से आखिरी ओवर में न्यूयॉर्क 6 रन से जीत गई. इस टीम की तरफ से ओबस पिएनार और शेहान जयसूर्या ने बड़ी पारी खेली.

मध्यक्रम के बल्लेबाज पिएनार ने 12 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली. वहीं शेहान जयसूर्या ने 10 गेंदों में 3 चौके-2 गगनचुंबी छक्के की मदद से 28 रन की आतिशी पारी खेली. न्यूयॉर्क की तरफ से उम्मेद आसिफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. वहीं, धम्मिका प्रसाद को 2 विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *