666666..हेनरिक क्लासेन के छक्कों के तूफ़ान से दहला इंग्लैंड, सुनील नारायण का धमाल, बटलर की पारी बेकार
The Hundred Mens Competition 2023: लंदन (Kennington Oval, London) में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2023) में 9 अगस्त को कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। टूर्नामेंट के 13वें मैच (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 94 रनों से बुरी तरह शिकस्त दी।
9 अगस्त को खेले गये दूसरे मुकाबले (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने पहले खेलते हुए 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 42 गेंद पर 59 और हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जैक्स ने 32 रन और जोर्डन ने 17 रन बनाये|
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 89 गेंद पर सिर्फ 92 रन बनाकर सिमट गई। जेमी ओवर्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर 24 गेंद पर सिर्फ 23 रन ही बना सके। स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद पर सिर्फ 1 ही रन दिया और 3 विकेट भी चटका डाले। इसके अलावा सुनील नारेन ने भी 12 रन देकर 3 विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका निभाई।