CRICKET

666666..यशस्वी जायसवाल-अरमान जाफर के छक्कों से दहला मुंबई, शार्दुल ठाकुर का धमाल, रिकी भुई की तूफानी पारी

DY Patil T20 Cup 2023: भारत में फिलहाल DY Patil T20 Cup 2023 खेला जा रहा है. DY Patil T20 Cup 2023 में कई प्रमुख भारतीय खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. DY Patil T20 Cup 2023 का आगाज 19 फरवरी को हुआ. DY Patil T20 Cup 2023 में अब तक कई क्रिकेटर्स ने अविश्वसनीय पारियां खेली हैं.

तीसरा मैच- Indian Oil Vs Tata Sports Club

डीवाई पाटिल टूर्नामेंट 2023 का तीसरा मैच Indian Oil Vs Tata Sports Club के मध्य खेला गया. मैच में पहले खेलते हुए इंडियन आयल ने 20 ओवर में 225/5 रन बनाये. Indian Oil की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंद पर 3 चौके और चार छक्के जड़ते हुए 43 रन बनाये.

वहीं अरमान जाफर ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाये. रिकी भुई ने 29 गेंद पर 5 छक्कों की मदद से 46 रन कूट दिए. सिद्धेश लाड ने सबसे अधिक 67 रन बनाये. Tata Sports Club की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट और आतिफ ने दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Tata Sports Club की टीम 132/10 रन पर सिमट गयी. टाटा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से वरुण ने 10 गेंद पर 5 छक्के जड़ 33 रन बनाये. वहीँ अपूर्व ने 17 रन का योगदान दिया. इंडिया आयल की तरफ से अतीत शेठ ने दो विकेट जबकि आमिर गनी ने दो विकेट लिए.

नीचे देखें पिछले दोनों मुकाबलों का हाल-

दूसरा मैच- Mumbai Customs बनाम Air India

DY Patil T20 Cup 2023 का दूसरा मैच Mumbai Customs और Air India के मध्य खेला गया. मैच में मुम्बई कस्टम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 226/4 रन ठोक डाले.

मुंबई कस्टम की तरफ से सलामी बल्लेबाज अथर्व ने 63 गेंद पर 7 छक्के और 17 चौके जड़ते हुए 144 रन कूट दिए. वहीँ सचिन यादव ने 28 गेंद पर 43 रन बना दिए. सागर मिश्रा ने 13 गेंद पर 21 रन बनाये.

जवाब में एयर इंडिया की टीम 170 रन पर सिमट गयी. Air India की तरफ से रिपल शाह ने 33 रन, तनुष ने 32 रन आवेश ने 12 रन और मिहिर हिरवानी ने आखिर में 21 रन बनाये.

पहला मैच- कैनरा बैंक बनाम BPCL

DY Patil T20 Cup 2023 का पहला मैच कैनरा बैंक और बीपीसीएल के मध्य खेला गया. मैच में कैनरा की टीम पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में 138 रन पर सिम्त गयी. Canara Bank की तरफ से सिद्धार्थ ने सबसे अधिक 51 रन बनाये.

इनके अलावा पवन ने 11 रन, दर्शन ने 19 रन और दास ने 17 रन बनाये. बीपीसीएल की तरफ से धवल कुलकर्णी-संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए BPCL ने 13.2 ओवर में 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. BPCL की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 9 गेंद पर 22 रन और अखिल ने 16 गेंद पर 38 रन कूटे. इनके अलावा एकनाथ ने 51 रन और तुषार ने 11 रन बनाये. कैनरा की तरफ से अपन्ना ने दो विकेट और नवीन ने एक विकेट हासिल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *