CRICKET

666666.. भारतीय कप्तान के छक्कों का तूफ़ान बेकार, वर्ल्डकप में अमेरिका को मिली हार, 628 रनों की जंग में जीता IRE

ICC World Cup Qualifiers Warm-up matches 2023: जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 (World Cup Qualifier) के वॉर्म-अप मैचों की शुरूआत हो गई है| ICC World Cup Qualifiers Warm-up matches 2023 के तहत पहले दिन कुल मिलाकर पांच मैच खेले गए। इस दौरान आयरलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, यूएई और श्रीलंका की टीमों ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। पहले दिन स्कॉटलैंड, ओमान, अमेरिका, नेपाल और नीदरलैंड की टीम शिकस्त झेलनी पड़ी|

West Indies vs Scotland, 1st Match

ICC वर्ल्डकप क्वालीफायर के अंतर्गत हरारे (Takashinga Sports Club, Harare) में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 91 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 48.4 ओवर में 264 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 33.5 ओवर में 173 रन बनाकर सिमट गई। ब्रेंडन मैकमुलेन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए।

Zimbabwe vs Oman, 2nd Match

हरारे (Takashinga Sports Club, Harare) में ही खेले गए एक और मैच में जिम्बाब्वे ने ओमान को 28 रनों से हराया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 367 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 67 गेंद पर 110 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ओमान की टीम ने भी कड़ा जवाब दिया लेकिन 49.4 ओवर में 339 रन ही बना पाए। आकिब इलियास ने 115 रनों की पारी खेली।

Nepal vs United Arab Emirates, 3rd Match

वहीं एक और मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने नेपाल को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 49.5 ओवर में 275 रन बनाए। जवाब में यूएई ने रोहन मुस्तफा के 77 रनों की बदौलत 49.5 ओवर में टार्गेट को हासिल कर लिया।

Sri Lanka vs Netherlands, 4th Match

बुलवायो (Queens Sports Club, Bulawayo) में खेले गये मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड को 3 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 45.3 ओवर में 214 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने टार्गेट को 37.1 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान दसुन शनाका ने 52 गेंद पर नाबाद 67 रन बनाए।

Ireland vs United States, 5th Match

बुलावायो (Queens Sports Club, Bulawayo) में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए को 5 विकेट से हरा दिया। पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

भारतीय मूल के कप्तान मोनांक पटेल ने 77 और आरोन जोंस ने 89 रनों की पारी खेली। हालांकि आयरलैंड ने इस टार्गेट को 45.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर ने 123 गेंद पर 149 रनों की विस्फोटक पारी खेल टीम को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *