CRICKET

666666..हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास, 6 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1, तोड़ा सहवाग-गेल का धोनी का रिकॉर्ड

India vs Australia, 3rd ODI: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला हुआ। मुकाबले में ऑस्ट्राला टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| कमिंस के फैसले को सही साबित करते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 352/7 का स्कोर खड़ा दिया है। टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में महज 286 रन बना पाई| टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले को 66 रनों से गंवा कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने का अवसर खो दिया।

सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 57 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में रोहित ने 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन 6 छक्कों की मदद से रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी पारी का पांचवां छक्का जड़ते ही अपने इंटरनेशनल करियर में 550 छक्के पूरे कर लिए। हिटमैन रोहित शर्मा (551 छक्के) ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीँ रोहित ने एक देश में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में गुप्टिल को पीछे छोड़ा|

Most 6s in a Country

257 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 in 🇮🇳*
256 – Martin Guptill in 🇳🇿
230 – Brendon McCullum in 🇳🇿
228 – Chris Gayle in

वनडे में स्टार्क के विरुद्ध सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित ने अपने नाम किया|
6 – Rohit Sharma*
4 – Faf Duplessis

31 बार 5 या इससे अधिक छक्के जड़ने वाले रोहित पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं|

2002 के बाद वनडे में शुरुआती दस ओवर में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले रोहित पहले बल्लेबाज बन गये|
Highest ODI Score for India in 1st 10 overs (Since 2002)

70 – Uthappa vs WI (2007)
60 – Sachin vs PAK (2003)
60 – Sehwag vs SL (2008)
59 – Sehwag vs BAN (2008)
54 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 vs AUS (2023)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *