Home SPORTS CRICKET 666666… बाबर आजम-फखर जमान की आतिशबाजी बेकार, NZ ने दूसरे टी 20 में PAK को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच

666666… बाबर आजम-फखर जमान की आतिशबाजी बेकार, NZ ने दूसरे टी 20 में PAK को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच

0
666666… बाबर आजम-फखर जमान की आतिशबाजी बेकार, NZ ने दूसरे टी 20 में PAK को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच

Pakistan tour of New Zealand, 2024: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 21 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. हेमिल्टन (Seddon Park, Hamilton) में खेले गये मैच में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. फिन एलेन के 74 रन की पारी के दम पर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 3 गेंद रहते हुए 173 रन पर ऑलआउट हो गई.

पाकिस्तान की तरफ से पूर्व कत्पान बाबर आजम और फखर जमान ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि दोनों ही मिलकर टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. पाकिस्तान की इस सीरीज में लगातार दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा. पाक के आमंत्रण पर हेमिल्टन के सीडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में कीवी ओपनर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की खूब धुनाई की. एलन ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 58 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे.

कीवी ओपनर फिन एलन ने महज 41 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली. एलन ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 15 गेंदों पर तेजी से 26 रन का योगदान दिया. वहीं, मिचेल सैंटनर ने 13 गेंदों पर 25 रन और डेवोन कॉनवे ने 26 रन बनाए. गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से हैरिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 19.3 ओवर में 173 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली. फखर जमान ने 5 छक्के जड़ते हुए 25 गेंद पर 50 रन बनाये. आखिर में शाहीन अफरीदी ने दो छक्के जड़ते हुए 13 गेंद पर 22 रन कूटे. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here