666666.. दीपक हूडा के छक्कों की बारिश से दहला आयरलैंड, तूफानी शतक ठोक तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड
दीपक हुडा (Deepak Hooda) का आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी है. दूसरे टी20 में तूफानी बल्लेबाज दीपक 104 रन बनाकर आउट हुए. टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वां मैच खेल रहे हुडा का यह पहला शतक भी है. दीपक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर शतक जड़ा. दीपक ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के उड़ाए.
इससे पहले दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने 4 टी20 में सिर्फ 68 रन ही बनाए थे. टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में दीपक 47 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस मैच से पहले यही उनका उच्चतम स्कोर भी था. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने भी 77 रन बनाए. 2 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर तेज गेंदबाज मार्क अडायर का शिकार हुए. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने टीम को संभाला.
6 ओवर के पावरप्ले के बाद स्कोर एक विकेट पर 54 रन था. सैमसन को इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मौका दिया गया. 13 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन और दीपक हुडा ने विरोधी टीम के तेज गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया. टीम के 100 रन 11वें ओवर में पूरे हुए. हुडा 57 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए.
Sanju Samson and Deepak Hooda appreciation tweet#IREvIND #SanjuSamson #deepakhooda pic.twitter.com/Li78GS7wfy
— Sanju Samson Army™ (@SanjuSamsonEra) June 28, 2022
वहीं सैमसन 42 गेंद पर 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है. 9 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने हुडा के साथ 176 रन की बड़ी साझेदारी की. यह टी20 में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सभी बड़ी साझेदारी है. हालांकि सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल तीनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके.