666666… जड़ डुप्लेसिस ने ठोका तूफानी शतक, 18 छक्कों के साथ मचा गदर, 6 विकेट से हारी प्रीति जिंटा की टीम
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2022 के 27वें मैच गुयाना अमेजन ने सेंट लूसिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वारियर्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया. सेंट लूसिया की सह मालकिन प्रीति जिंटा हैं.
सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होने 59 गेदों पर 10 चौको और 6 छक्कों की मदद से 103 रन तूफानी पारी खेली. हांलकी, उनके शतक के बावजूद सेंट लूसिया किंग्स को हार का सामना करना पड़ा.
Century for Faf!! Faf’s superb 103 runs from 59 balls earns him the @Dream11 MVP for match 27!! #CPL22 #GAWvSLK #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/R5Rkal9UCW
— CPL T20 (@CPL) September 23, 2022
शाई होप गुयाना अमेजन वारियर्स के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 30 गेंद में 59 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर रहमानुल्ला गुरबाज ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 गेंद में 52 रन बनाए. चंद्रपॉल हेमराज 20 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंद में 36 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड 11 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. सेंट लूसिया किंग्स की ओर से मार्क दयाल ने दो, जबकि रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत खराब रही. ओपनर मार्क दयाल बिना खाता खोले मैच की पांचवीं गेंद पर ही पवेलियन लौट गए. उस समय टीम के खाते में सिर्फ एक रन जुड़ा था. इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और निरोशन डिकवेला ने दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की.
इसमें डिकवेला का योगदान 36 रनों का था. डिकवेला 14वें ओवर की चौथी गेंद पर इमरान ताहिर की गेंद पर शाई होप को कैच थमा बैठे. डुप्लेसिस ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. टी20 मुकाबलों में उनका यह चौथा शतक है, जबकि कैरेबियन प्रीमियर लीग में दूसरी बार शतकीय पारी खेली है. डुप्लेसिस ने 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया था.
सेंट लूसिया किंग्स की ओर से 17 चौके और 10 छक्के, जबकि गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से 17 चौके और 8 छ्क्के लगे और 39.2 ओवर में 289 रन बने.