666666..क्लासेन के तूफानी शतक से दहला RCB, सिराज की कातिलाना गेंदबाजी, टूट गये कई महारिकॉर्ड
आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए SRH vs RCB मैच में जीतना बेहद जरूरी है।
मैच में पहले खेलने उतरी 27 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा है। अभिषेक शर्मा 14 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में राहुल त्रिपाठी ने 12 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। माइकल ब्रेसवेल ने एक ओवर में हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई।
इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम 20 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एडम मार्करम को शाहबाज अहमद ने क्लीन बोल्ड किया। हालांकि क्लासेन दूसरे छोर पर टिके रहे और मैदान के चारों तरफ जमकर शॉट्स खेले| हेनरिच क्लासेन ने 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया। क्लासेन ने 51 गेंद में छः छक्के और 08 चौके जड़ते हुए 104 रन की पारी खेली। इस तरह से RCB के आमन्त्रण पर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।