666666..स्टोइनिस के तूफ़ान में उड़ा लंका, 18 गेंद पर ठोके 59 रन, बने सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई
टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मैच (Australia vs Sri Lanka, 19th Match, Super 12 Group 1) में श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. मैच (Australia vs Sri Lanka, 19th Match, Super 12 Group 1) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
मैच (Australia vs Sri Lanka) सा पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर का अहम विकेट गंवाया.
डेविड ने 10 गेंदों में 11 रन बनाए और तीक्ष्णा की गेंद पर शनाका को कैच दे बैठे. इसके बाद मिशेल मार्श को 17 के स्कोर पर को धनंजय ने राजपक्षा के हाथों कैच कराया. ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 23 रन बनाये. स्टोइनिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
Fastest fifty by an Australian in T20I history – Marcus Stoinis. pic.twitter.com/8Y8CvXLi50
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2022
स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए पथुम निसानका ने 45 गेंद में 40 रन बनाए. वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 26 रन की पारी खेली.
आखिर में असालंका (25 गेंद में 38 रन) और चमिका करुणारत्ने (सात गेंद में 14 रन) ने तेजी से रन बनाकर टीम का स्कोर छह विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श ने विकेट हासिल किये.
666666..स्टोइनिस के तूफ़ान में उड़ा लंका, 18 गेंद पर ठोके 59 रन, सबसे तेज फिफ्टी जड़ रचा इतिहास,